Advertisement

भाजपा जिला संगठन प्रभारी ने किया रोड शो

भाजपा जिला संगठन प्रभारी ने किया रोड शो

सवाई माधोपुर 7 जनवरी। जिला संगठन प्रभारी प्रणवेंद्र शर्मा ने नगर परिषद के वार्ड उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में किया रोड शो किया।
जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड 55 मे होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी हरीबाबू जीनगर के पक्ष मे भाजपा के जिला संगठन प्रभारी प्रणवेंद्र शर्मा ने रोड शो करके भाजपा के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के हरीबाबू के जितने के बाद उन्हें विशेष जिम्मेदारी दी जाएगी जो वार्ड के विकास में सहायक होगी। वार्ड के रोड शो में भाजपा के जिला महामंत्री हरिओम गर्ग, कोषाध्यक्ष दीनदयाल अग्रवाल, जिला किस पूर्व सभापति कमलेश जैलिया, सुनील तिलकर, बजरिया मंडल अध्यक्ष नील कमल जैन शहर मंडल अध्यक्ष श्रीचरण महावर, कुंदेरा मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अनमोल तोमर, मुकेश शर्मा, प्रणव गौतम, सुधीर शर्मा, शुभम भारद्वाज, गोपाल सिंह चाहर, मेहनाज पटेल, पार्षद नीरज अकेला, केदार सैनी, पदम जैन, राजू दाधीच, दीपू जिनघर अजीत जीनगर, आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं वार्डवाशी उपस्थित रहे।