पुलिस अधिकारियों ने दिया खुलासा करने का आश्वासन, व्यापारी से मारपीट कर नगदी सहित दस लाख के आभूषण की लूट का मामला
नदबई, 18 दिसम्बर।कस्बे में पुलिस थाने से महज दो सौ मीटर दूर ही सर्राफा व्यापारी से मारपीट कर पचास हजार की नगदी सहित करीब दस लाख रुपए के आभूषण लूट के मामलें में बुधवार को नदबई सर्राफा संघ ने पुलिस अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए पुलिस थाने में प्रदर्शन किया। वही, कबई में पांच मकानों से हुई चोरी की बारदात का खुलासा नही होने व लूट मामलें की जांच पडताल में औपचारिकता बरतने का आरोप लगाते हुए मामले का खुलासा नही होने तक बाजार बंद कर आन्दोलन करने को कहा। पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों से समझाइस करते हुए शीघ्र ही लूट की बारदात का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। बाद में सर्राफा संघ ने रविवार तक खुलासा नही होने पर बाजार बंद कर आन्दोलन करने की चेतावनी दी।
गौरतलब है कि, कस्बा निवासी पीडित सर्राफा व्यापारी जीतेन्द्र कुमार उर्फ जीतू सोनी पुत्र निरंजन सोनी, अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहा। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक खडी करते हुए व्यापारी का रास्ता रोक लिया। बाद में सर्राफा व्यापारी से मारपीट करते हुए स्कूटी में रखे करीब पचास हजार की नगदी सहित करीब सौ ग्राम सोने व चार किलो चांदी के आभूषण रखे बैग को लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामलें की जांच पडताल करते हुए अज्ञात बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया। लेकिन, चौबीस घण्टे बाद भी अज्ञात बदमाशों का सुराग नही लगा। हालांकि, दूसरे दिन भी समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।