पीएम श्री विद्यालय टिमेड़ा बड़ा में करियर मेला आयोजित

Support us By Sharing

पीएम श्री विद्यालय टिमेड़ा बड़ा में करियर मेला आयोजित

कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ : पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टिमेडा़ बड़ा में आज दिनांक 12 जनवरी को केरियर डे करियर मेला का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्षता विनोद भाभोर (कार्यवाहक प्रधानाचार्य) ने की तथा मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत टिमेड़ा बडा़ के सरपंच रमणलाल राणा रहे । विशिष्ट अतिथि लालजी गणावा कृषि पर्यवेक्षक,काला बारिया,हिमांशु वैष्णव रहे ।जिसमें कृषि विभाग फाइनेंस एवं बैंकिंग आईटी एंव आईटीआई , स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के विशेषज्ञ मौजूद रहे । सर्वप्रथम अध्यक्ष विनोद भाभोर द्वारा अतिथियों का शब्द सुमनों द्वारा स्वागत किया गया ।उसके बाद विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों ने अपने- अपने विभाग में उपलब्ध सुनहरे भविष्य तथा उन में आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी प्रदान की। कृषि विभाग के लालजी गणावा ने कृषि संकाय में बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्तियों एवं उसे क्षेत्र में भविष्य निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि रमन लाल राणा ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर अनुशासन के साथ उसे प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया । पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में बताया जिसमें पारंपरिक कारीगर शिल्पकारों को 3 लाख की वित्तीय सहायता की जानकारी दी ।साथ ही अभिभावको से छात्रों को घर पर भी पढ़ने हेतु प्रेरित करने को कहा। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं के जवाब दिए। शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी व्याख्याता करण सिंह चरपोटा ने दी। काला बारिया ने फाइनेंस एवं बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी तथा आईटीआई संस्थान कुशलगढ़ से रवि पंचाल व सुनील घोती ने कक्षा आठवीं तथा दसवीं उत्तीर्ण पश्चात विभिन्न ट्रेड्स में अवसरों की जानकारी प्रदान की । छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम हेतु विभिन्न विभागों से संबंधित मॉडल तथा चार्ट मैं विभिन्न विभागों में मौजूद रोजगार की संभावनाओं की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में गांव से बदजी,कमलेश बारिया,महेंद्रसिंह राणावत,दिनेश राणा हरलाल पारगी विजय प्रजापत राजेश राणा कैलाश राणा आशा आहारी रेखा हडा़त उपस्थित रहे ।तथा बडी़ संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश डामोर ने तथा आभार रामचंद्र राणा ने प्रकट किया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!