पांच दिवसीय दीपोत्सव को शान्ति पूर्ण एवं प्रेम से मनाएं -एडिशनल एसपी शर्मा


डीग 27 अक्टूबर |रविवार को मुख्य बाजार स्थित डीग कोतवाली थाना परिसर में एडीशनल एसपी अखिलेश शर्मा की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित हुई।

इस दौरान बैठक में एडीशनल एसपी अखिलेश शर्मा ने सभी सदस्यों से आगामी पांच दिवसीय दीपोत्सव के त्यौहार को शान्ति पूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण व आपसी प्रेम के साथ मनाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि पुलिस आमजन की सुरुक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबंद्ध है।अगर कोई भी असामाजिक तत्व शान्ति व्यवस्था को बिगाड़ने का कार्य करेगा तो पुलिस उक्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।
इस मौके पर सीओं मनीषा अवाना,कोतवाली थाना अधिकारी रामकेश मीणा,खेमचंद कोली,दाऊ दयाल नसवारिया ,मान सिंह यादव, भगवान सिंह कोली, धर्मवीर सिंह एडवोकेट,समाजसेविका मोनिका जैन,बृजेश ठाकुर,मोहिनी गोयल सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनावों के लिए निकाला फ्लैगमार्च
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now