Advertisement

बच्चों को गर्म कपड़े बांटकर मनाया नववर्ष

बच्चों को गर्म कपड़े बांटकर मनाया नववर्ष

सवाई माधोपुर 1 जनवरी। नव वर्ष के मौके पर खेरदा स्थित मदारी बस्ती में सामाजिक संगठन भूप्रेमी परिवार द्वारा बस्ती के करीब चालीस जरूरत मंद बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया।
संगठन के मुकेश भूप्रेमी ने बताया कि इस दौरान संगठन के सहयोग से बच्चों के लिए नियमित शिक्षा और ट्यूशन व्यवस्था के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर बस्ती के बच्चों को साफ स्वच्छ रहने के लिए भी प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर संगठन के राजेश पहाड़िया, प्रेमराज हिंदवाड, अवधेश शर्मा, हरिकेश भूप्रेमी, यशवंत भूप्रेमी, बका मोहम्मद आदि मौजूद रहे।