Advertisement

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वजीरपुर की नगर इकाई कार्यकारिणी घोषणा


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गंगापुर सिटी जिले में बजीरपुर में नगर इकाई कार्यकारिणी घोषणा की गई जिसमें एबीवीपी विभाग संगठन मंत्री श्री अनिरुद्ध जी कुलश्रेष्ठ भाग संयोजक विनीत खंडिप व जनजाति सहसंयोजक रामकेश मीणा जी का प्रवास रहा। अनिरुद्ध कुलश्रेष्ठ ने बताया कि जिसमें विद्यार्थी परिषद की कार्य पद्धति रिति नीति व यात्रा के बारे में बताया गया किस प्रकार से विद्यार्थी परिषद छात्र समुदाय के लिए कैंपस व विद्यालयों में काम करता है भाग संयोजक विनीत खंडिप ने बताया कि ज्ञान, शील, एकता के साथ युवाओं में राष्ट्रीयता का संचार करने वाले एवं राष्ट्र पुनःनिर्माण के प्रति पूर्णतः समर्पित, छात्रों की समस्या का समाज की सहभागिता से समाधान के लिए संकल्पित, संस्कारी छात्र शक्ति का निर्माण कर रहे विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद का पुनः निर्माण का अध्याय वाक्य लेकर समाज महाविद्यालय में काम कर रहा है, विद्यार्थी परिषद परिषद चलो अभियान के डेट विद्यार्थियों को गांव गांव से महाविद्यालय में लेकर आते हैं, तत्पश्चात भाग संयोजक विनीत खंडिप ने कार्यकारणी 2024-25 की नगर इकाई घोषणा की गई जिसमें नगर अध्यक्ष भुरसिह गुर्जर, नगर मंत्री राशि उपाध्याय , नगर सहमंत्री मधु जाट, नगर सहमंत्री खुशी जग्रवाल, नगर सहमंत्री रघुकुल वैष्णव, खेलों भारत संयोजक सचिन वैष्णव, महाविधालय संयोजक विष्णु शर्मा SFS संयोजक लक्ष्मी महावना, SFD संयोजक- कपिल वैष्णव,SFD सहसंयोजक प्रवेश बिजोलिया,RKM संयोजक निर्जला औदित्य ,छात्रा प्रमुख – शालू जग्रवाल , सोशल मीडिया संयोजक सन्जुं बैरवा, पूर्व नगर मंत्री रिंकू मीणा आदि कार्यकर्ता  उपस्थिति रहे।


error: Content is protected !!