कांग्रेस की गारंटी संवाद रैली कुशलगढ़ पहुंची

Support us By Sharing

कांग्रेस की गारंटी संवाद रैली कुशलगढ़ पहुंची

कुशलगढ़, बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ : आज कांग्रेस की गारंटी संवाद रैली आनंदपुरी से गांगड़तलाई भिलकुआ सज्जनगढ़ डूंगरा होती हुई कुशलगढ़ पहुंची। कुशलगढ़ के टिमेडा चौराहे पर रैली के पहुंचने पर कांग्रेस के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हाथ में झंडा लिए नारेबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। रैली नगर में होती हुई दशहरा मैदान पर पहुंची जहां जयपुर से आए कांग्रेस के प्रभारी डॉक्टर आरसी खुटिया ने अगले 5 साल के लिए कांग्रेस की 7 गारंटी योजनाओं का विस्तार से बताते हुए कहा कि आपके कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रमिला खड़िया को अधिक से अधिक वोटो से जीत कर विधानसभा में भेजें उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार ने आपके क्षेत्र में रमिला खड़िया के कहने पर कई विकास कार्य किए जिसे आप देख रहे हैं इस अवसर पर सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ कांग्रेस के राज्य मंत्री जगदीश श्रीमाली जिला प्रभारी भीमसिंह चुंडावत प्रद्युम्न सिंह पीसीसी सचिव डॉ जाहिदा शबनम आदि ने संबोधित करते हुए सरकार की गारंटी योजनाओं का बताया विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी रमिला खड़िया ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत कर भेजा था अब मुझे कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव जीतकर विधानसभा में भेजें जिससे मैं आपके क्षेत्र का विकास करने में कोई कसर नहीं छोडूंगी। हमने 1 वर्ष में कुशलगढ़ विधानसभा में कई विकास कार्य करवाए हैं जो आपके सामने दिख रहा है दिखाई दे रहे हैं कार्यक्रम में कुलदीप सिंह राठौड़ मदन पंडित पीसीसी सदस्य हसमुखलाल सेठ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रजनीकांत खाबीया सज्जनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष भारत बावड़ी पड़ा पूर्व जिला प्रमुख कांतिलाल पंचाल सज्जनगढ़ प्रधान रामचंद्र डिंडोर सज्जनगढ़ उप प्रधान मांगीलाल नायक गफ्फार खान जिला उपाध्यक्ष जयंतीलाल कोवालिया सेवा दल उपाध्यक्ष सुरेश गादिया नगर अध्यक्ष आशीष चोपड़ा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र परमार सरपंच संघ अध्यक्ष कैलाश चंद्र लक्ष्मण दामा साजिद हुसैन मुश्ताक मोहम्मद सरपंच नर्जी भाई सरपंच राकेश राजेश मीणा पार्षद दीपेश पचाल पार्षद राजेश पंचोली पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राघवेश चरपोटा,महेश कटारा सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रैली में शामिल थे


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *