मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में समन्वय बैठक सम्पन्न

Support us By Sharing

प्रयागराज।मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में सड़कों की खुदाई एवं निर्माण से सम्बंधित अन्तर्विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो विभाग सड़कों के निर्माण कार्य से जुड़े है तथा जिन विभागों को अपने कार्यों के लिए सड़कों के खुदाई का कार्य करना पड़ता है, ऐसे सभी विभाग जो आगामी छः माह के अंदर निर्माण/खुदाई का कार्य करने वाले है, ऐसे स्थानों को चिन्हित करते हुए उनकी कार्ययोजना बनाकर अपर जिलाधिकारी नगर को उपलब्ध कराये तथा अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में गठित कमेटी की अनुमति के बाद ही सड़कों की खुदाई एवं निर्माण का कार्य करेंगे।मण्डलायुक्त ने कहा कि जहां पर सड़कों का निर्माण कार्य होना है एवं अन्य विभागों के द्वारा उसी सड़क में खुदाई का कार्य भी किया जाना है, वहां पर सम्बंधित विभागों के द्वारा खुदाई का कार्य करने के बाद ही सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाये। उन्होंने कहा कि सड़कों की खुदाई का कार्य अन्तर्विभागीय अनुमति की बजाय अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में गठित कमेटी से ही ली जाये।बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर के द्वारा बताया गया कि सड़कों की खुदाई के कार्य के लिए समिति के अनुमोदन हेतु सड़क निर्माण कार्य से सम्बंधित कार्यदायी संस्था की अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं कार्य करने के समय का निर्धारण करते हुए ही सम्बंधित विभाग अनुमति के लिए आवेदन करेंगे तथा खुदाई का कार्य होने के बाद दस दिन के अंदर सड़क को उसी गुणवत्ता के साथ उसी स्थिति में लायेंगे। इस अवसर पर नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य अभियंता पीडब्लूडी ए0के0 द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी मेला विवेक चतुर्वेदी, एसडीएम मेला अभिनव पाठक, अपर नगर मजिस्ट्रेट नीलम उपाध्याय, प्रेम नारायण, सुदामा वर्मा, जल निगम, एवं विद्युत विभाग के अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!