भीलवाड़ा में अर्द्ध चेटीचण्ड पर जमकर किया नृत्य और छेज, जलाई पवित्र ज्योत, निकाली शोभायात्रा
भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी/ सिंधी समाज के आराध्यदेव भगवान झूलेलाल के परिनिर्वाण दिवस अर्द्ध चेटीचण्ड के उपलक्ष में सोमवार को स्थानीय शाम की सब्जी मंडी स्थित झूलेलाल मंदिर में संत समुदाय ने ध्वजारोहण किया।
पूज्य झूलेलाल नवयुवक सेवा समिति के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि इससे पूर्व पंडित नवीन शर्मा व दशरथ मेहता द्वारा श्लोकों के साथ साधु-संतों ने सैंकड़ो सिंधी समाज सनातन सेवार्थीयों सहित
पूर्व सभापति मधु जाजू, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की उपस्थिति में ध्वज की पूरे विधि-विधान से पूजार्चना कर पुष्प वर्षा की गई।
इससे पूर्व प्रमुख शेवाधारी हेमनदास भोजवानी व चेलाराम लखवानी ने संतों के आगमन पर शहनाई बजाकर व ढोल नगाड़ों की थाप पर माल्यार्पण कर अगवानी की।
सुबह सैंकड़ों की संख्या में सिंधी समाजजनों व स्त्री-पुरुषों ने लाल साईं के पंजडो पर सुप्रसिद्ध शहनाई की ध
स्वर लहरियों व ढ़ोल नगाड़ों की थाप पर आकर्षक नृत्य किया व छेज भी खेला।
बाद में बाबा मंगल दास द्वारा पूज्य बहिराणा साहिब की स्थापना कर उसमें पवित्र ज्योति प्रज्जवलित की। इसके बाद बाबूलाल शर्मा द्वारा महाआरती कर पल्लव अरदास की गई।
तत्पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।
इस दौरान संत राजाराम उदासीन, महंत बाबूगिरी, संत किशनदास, महंत गोपालदास, ओम साईं राम, पूर्व पार्षद कैलाश कृपलानी, वीरूमल पुरसानी, किशोर लखवानी, राजकुमार खुशलानी, कमल हेमनानी, राजेन्द्र सिंह शेखावत, पंकज आडवाणी, मनोज भोजवानी, एमडी राम आसनानी, दौलत बहरवानी, रमेश आडवाणी, भगवान उत्तमचंदानी, राजू छतवानी, राजू नवलानी, अनामिका बहरवानी, दादी लीला पंजवानी, विजय गुरनानी, कमल वैश्नानी, मनोज गोपलानी, अशोक धीरवानी, हीरालाल गुरनानी, अम्बालाल नानकानी, गुलशन कुमार विधानी, मोटू मल टिक्यानी, इल्लु भोजवानी, लखन मूलचंदानी, अशोक गोपलानी, वासु मोतियानी, विजय भोजवानी, रश्मि हेमनानी, हरीश लखवानी, दीपक शर्मा, कोमल भोजवानी, परमानंद गुरनानी, सुनील हेमराजानी, महेश मीरचन्दानी, नरेंद्र नागवानी, सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाजजन मौजूद थे।
शाम को झूलेलाल प्रेमियों ने गुलाबपुरा सिंधी समाज द्वारा आयोजित अर्द्ध चेटीचण्ड महोत्सव में शामिल होकर वहाँ पर शोभायात्रा निकाली गई।