विद्यालय को पुनः चालू करवाने की मांग

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 20 अगस्त। जिले के ग्राम तलावड़ा के ग्रामीणों ने सरकार से गांव में बंद किये प्राथमिक विद्यालय को पुनः चालु करवाने की मांग की है।
ग्रामीण लक्की टटवाल ने बताया कि विद्यालय बंद होने की वजह से करीब 60 छात्र छात्रा शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। ग्राम तलावड़ा में सन 1999 में विद्यालय बना था जो सरकार के द्वारा करीब 7 वर्ष पहले बंद कर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नई बैरवा बस्ती तलावड़ा को, राजकीय उच्च माध्यमिक माध्यमिक विद्यालय तलावड़ा में मर्ज कर दिया गया। उन्होने बताया कि माध्यमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय से 2 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित है। वहां पर नन्हे मुन्ने बच्चों का पैदल पहुंचना मुश्किल होता है। वहीं उस विद्यालय तक पहुंचने के रास्ते में बरसाती नाला होने के कारण बरसात के समय पानी के तेज बहाव के कारण बच्चों की जान को जोखिम बना रहता है। इस कारण अभिभावक बच्चों को पढ़ने के लिए नहीं भेजते। जिस कारण कारण यहां के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि नई बैरवा बस्ती में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय तलावड़ा को पुनः शुरू किया जाए। ग्रामीणों ने इस वर्ष बंद विद्यालय के प्रांगण में लगभग 150 पौधे भी लगाए हैं। इस दौरान लक्की टटवाल, सतीश, हंसराज, रामखिलाङ़ी, वीरेंद्र, तारासिंह, इंद्रलाल, महेश, दीपक, कमल, बृजलाल, दिनेेश, रामअवतार, चैैनसुख, फूल्या आदि ग्रामीण मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!