जिला कलक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण; दिए आवश्यक निर्देश
गंगापुर सिटी, 23 सितम्बर | जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने शनिवार को जिले के आंगन बाड़ी केन्द्रों एवं महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल जालोखरा का निरीक्षण किया | इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र गंगा जी की कोठी, खानपुर बड़ौदा जाटव बस्ती, ग्राम जलोखरा एवं महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल जालोखरा का निरीक्षण किया गया|
जिला कलक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान न्यूट्री गार्डन, स्वाथ्य निरीक्षण रजिस्टर, आधारभूत संरचाओं, आवश्यक सुविधाओं जैसे बिजली, पेयजल व्यवस्था, स्टॉक रजिस्टर आदि की जानकारी ली और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बच्चों को दिए जा रहे पोषाहार और किताबों के बारे में जाना| उन्होने स्वास्थ्य निरीक्षण रजिस्टर में नियमित रूप से प्रविष्टि कर रेकॉर्ड्स को दुरुस्त रखने के निर्देश संबन्धित अधिकारी को दिये| साथ ही उन्होने महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक संजीव कुमार मीना को गंगा जी की कोठी स्थित आंगबाड़ी केंद्र में शीघ्र विद्युत कनेक्शन कराने के निर्देश को दिये|
जिला कलक्टर ने मध्यम एवं अतिकुपोषित बच्चों का उचित वर्गीकरण कर कुपोषण उपचार केंद्र के माध्यम से इलाज कराने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिये| साथ ही मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्याङ्ग बच्चों को मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन दिलवाने के निर्देश भी दिये|
इस दौरान जिला कलक्टर ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल जालोखरा जो इस वर्ष के अप्रैल सत्र से संचालित है में पढ़ाई व्यवस्था, स्टॉक रजिस्टर, आधारभूत संरचाओं, आवश्यक सुविधाओं जैसे बिजली, पेयजल आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संतोष जनक पाया |
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे|