गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्धारित समयावधि में हो विकास कार्य-डीएम

Support us By Sharing

मुख्यमंत्री के पैतृक गांव अटारी में निर्माण कार्यो का निरीक्षण, लखनपुर उपतहसील कार्यालय पर ली अधिकारियों की बैठक

नदबई|जिला कलक्टर डॉं अमित यादव ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पैतृक गांव अटारी में हो रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता का ध्यान रखने व निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा। वही, बजट घोषणा में शामिल पीएचसी निर्माण को लेकर जमीन का निरीक्षण कर प्रस्ताव भिजवाने के दिशा-निर्देश दिए।
इससे पहले जिला कलक्टर ने परिक्रमा मार्ग की सीसी सड़क सहित अलग-अलग विकास कार्यो का निरीक्षण किया। बाद में जिला कलक्टर ने लखनपुर उपतहसील कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री के पैतृक गांव में हो रहे विकास कार्यो में गुणवत्ता रखते हुए निर्धारित समयावधि में पूरा करने की सख्त हिदायत दी। बाद में उपतहसील परिसर में पौधारोपण करते हुए ग्रामीणों को जागरुक किया। वही, पर्यावरण सरंक्षण की प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी बताते हुए स्वस्थ्य रहने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने व पौधों की सुरक्षा करने का संकल्प दिलाया। जिला कलक्टर ने अटारी व ललिता मूडिया उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था रखने, दवाईयों का स्टॉक रखने व उपचार दौरान मरीजों की सहूलियत को लेकर चर्चा करते हुए योजनाओं से लाभान्वित करने को कहा। इस दौरान एसडीएम गंगाधर मीणा सहित ब्लॉंकस्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!