शाहपुरा में प्रबुद्व नागरिक सम्मेलन संपन्न

Support us By Sharing

शाहपुरा में प्रबुद्व नागरिक सम्मेलन संपन्न

 राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने में सभी महत्ती भूमिका निभाएं- श्याम मनोहर

शाहपुरा|राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शाहपुरा जिला मुख्यालय पर आज प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन का आयोजन मालिनी वाटिका में किया गया।संघ के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख श्याम मनोहर ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि शक्ति और कर्त्तव्य भावना से ही भारत राष्ट्र का हित हो सकता है। उन्होंने मात्रशक्ति की विद्वता, वैश्विक जीडीपी में भारत के 32 प्रतिशत योगदान और समाज के प्राचीन गौरव का स्मरण कराया। समाज को तोड़ने वाले विचारों के माध्यम से समाज को कमजोर करने के दुष्चक्र से समाज को हुए नुकसान बताए। स्वतंत्रता पर जोर देकर उन्होंने भारत के गौरवमय अतीत को दशार्ते हुए बताया कि वर्तमान युग मे पुनः भारत शक्तिशाली बन विश्व का नेतृत्व करने की ओर अग्रसर है। उन्होंने अयोध्या में निर्मित हो रहे श्रीराम मंदिर का गौरव प्रकट किया। साथ ही बताया कि मध्यकाल में भारत को इस्लामीक व पश्चिमी देशों द्वारा राष्ट्र व समाज विरोधी शक्तियों के माध्यम से तोड़ने के प्रयास किये गये। स्वतंत्रता के समय भिन्न- भिन्न तरीकों से हमारे समाज को और राष्ट्र को कमजोर करने की कोशिशों का विरोध कर हमें इनसे सावधान रहते हुए राष्ट्र को शक्तिशाली और परम वैभव पर पहुंचाने का आह्वान किया। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का स्मरण करते हुए उन्होंने शक्तिशाली व विकसित राष्ट्र की परिकल्पना की । प्रत्येक व्यक्ति को नागरिक कर्त्तव्यों का पालन करते हुए अपने राष्ट्र की विरासत एवं धरोहर पर गर्व की अनुभूति कराई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाहपुरा जिला संघचालक शंकरलाल तोषनीवाल ने की और मुख्य अतिथि ठाकुर केसरीसिंह ारहठ के प्रपौत्र विशाल सिंह सौदा रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *