खाद्य सुरक्षा टीम ने 60 किलो दूषित मिठाई करवाई नष्ट
सवाई माधोपुर 7 नवम्बर। आगामी त्योहारों एवं विवाह आयोजनों को ध्यान में रखते हुऐ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा मिलावटी व खराब क्वालिटी की खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों के यहां छापेमारी करके सेंपल लिए जा रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार, वेदप्रकाश पूर्वीया व बाबूलाल तगाया द्वारा कार्यवाही करते हुए 60 किलो दूषित मिठाई को मौके पर ही नष्ट करवाया गया।
खाद्य सुरक्षा टीम के सदस्यों ने खैरदा व बजरिया स्थित दुकानों पर छापेमारी करते हुए कोटा कचैरी भंडार पर बर्फी का सैंपल लिया गया, 30 किलो दूषित सोहन हलवा व रसगुल्ले नष्ट करवाये गए। खैरदा स्थित जनता जोधपुर पर 10 किलो दूषित अखरोट बर्फी नष्ट करवाई गई। राधेश्याम मिष्ठान्न पर 20 किलो दूषित बर्फी नष्ट करवाई गई साथ ही बर्फी का सेम्पल लिया गया।
मोहन मसाला फैक्ट्री से धनिया व हल्दी के सैम्पल लिए गए। बजरिया स्थित राहुल मावा भंडार से मिल्ककेक का, विनोद मावा से मावे का सैंपल व बालाजी मावा भंडार से गुलाब जामुन के सैंपल लिए गए। साथ ही छान में कार्यवाही करते हुए विजेंद्र दूध भंडार पर धौलपुर से मंगवाये गए 2000 लीटर के दूध टेंकर का सेम्पल लिया गया।