एफएसटी टीम ने रात्रि गश्त में कार की तलाशी में 1.99 लाख रू नकदी जब्त की

Support us By Sharing

शाहपुरा में एफएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, रात्रि गश्त में कार की तलाशी में 1.99 लाख रू नकदी जब्त

शाहपुरा, विधानसभा चुनाव को लेकर शाहपुरा क्षेत्र में की जा रही सघन चेकिंग के दौरान विगत रात्रि में भीलवाड़ा रोड़ पर टोल प्लाजा पर भीलवाड़ा की तरफ से आ रही कार को रोक कर चालक व कार की तलाशी लेने पर एक लाख 99 हजार रू की नकदी पायी गयी। कार चालक इस राशि के संबंध मे ंकोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शाहपुरा एसडीएम पुनित कुमार गेलड़ा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर विगत मध्यरात्रि में एफएसटी टीम प्रभारी कैलाश चंद्र जांगीड़ व पुलिस दीवान देवेंद्र दाधीच ने भीलवाड़ा रोड़ टाॅल प्लाजा पर भीलवाड़ा की तरफ से आ रही कार आर जे 51 सीए 4839 को रूकवाया तथा उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार की आगे की सीट पर पड़े बैग में 500-500 के नोट पाये गये जिनके बारे में चालक आलोक लोहिया निवासी जहाजपुर से पुछताछ की तो वो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। विडियोग्राफी करते हुए नोटो की गिनती की तो वह नकदी एक लाख 99 हजार रू पायी गयी। एफएसटी टीम ने आलोक लोहिया से नकदी के संबंध में तथ्यात्मक जानकारी देने को कहा उसके द्वारा न देने व नकदी के बारे मे ंसंतोषजनक उत्तर न देने पर निर्वाचन विभाग की गाइड लाइन के आधार पर टीम ने नकदी को जब्त कर ली तथा इसे शाहपुरा कोषाधिकारी कार्यालय को सिर्पुद कर दी है। इसके बाद शाहपुरा निर्वाचन विभाग के कंट्रोल रूम की स्पेशल टीम भी मोके पर पहुंची उसने भी कार चालक से पूछताछ की पर कोई संतोषजनक उत्तर वो नहीं दे पाया।
शाहपुरा एसडीएम पुनित कुमार गेलड़ा ने बताया कि चुनाव के कारण सभी मार्गो पर कड़ी निगरानी रखकर किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 25 नवबंर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। लिहाजा चुनाव आयोग के निर्देश पर निर्वाचन विभाग व पुलिस भी सख्ती बनाए हुए है। साथ ही नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। संदिग्ध वाहनों को रोका जा रहा है। साथ ही कैश सहित संदिग्ध सामग्रियों को जब्त किया जा रहा है।
नकदी कोषालय में जमा, छुडाने का यह तरीका-एफएसटी टीम द्वारा पकड़ी गयी नकदी को शाहपुरा कोषालय में जमा करा दी गई। यह राशि अब संबंधित च्ष्क्ति नकदी राशि के संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भीलवाड़ा द्वारा गठित जिला शिकायत समिति के समक्ष उचित साक्ष्य प्रस्तुत कर सात दिवस के भीतर राशि प्राप्त कर सकता है। समिति के संतुष्ट होने पर राशि को छोड़ा जा सकता है। साक्ष्य प्रस्तुत न करने पर यह राशि राज्य सरकार के खाते में जमा हो जायेगी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!