तुलसी पौधा वितरण कर तुलसी की बताई महत्ता
भरतपुर । प्राचीन हनुमान जी मंदिर एवं खाटूश्याम मंदिर पर गुरुवार को राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के तहत समिति पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं को तुलसी के 120 पौधे वितरित किए और तुलसी की महत्ता से अवगत करवाया। राजस्थान ब्राह्मण महासभा की प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी बबीता शर्म ने कहा कि तुलसी को हिन्दू घरों में तुलसी को देवी का रूप माना जाता है और यह हर प्रकार से पवित्र है। ऐसा माना जाता है कि जिस घर में तुलसी लगाई जाती है उस घर में भगवान वास करते हैं। तुलसी एक ऐसी वनस्पति है जो धार्मिक हिदू समुदाय में बहुत ही महत्वपूर्ण औषधि के रूप में प्रयोग की जाती है। तुलसी केवल हमारी आस्था का प्रतीक भर नहीं है। इस पौधे में पाए जाने वाले औषधीय गुणों के कारण आयुर्वेद में भी तुलसी को महत्वपूर्ण माना गया है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सीता शर्मा, अनिता, नीतू, भुवनेश्वरी,पूनम, पल्लवी, लक्ष्मी, साधना, रेणु, भारती अन्य लोग मौजूद रहे।