भीलवाड़ा|राज्य स्तर पर चल रहे “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े में भीलवाड़ा साइकिल क्लब ने नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में सहभागिता निभाते हुए एक स्वच्छता जागरूकता साइकिल रैली निकाली।
यह जानकारी देते हुए भीलवाड़ा साइकिल क्लब प्रभारी अरुण संतोष मुछाल ने बताया कि रविवार प्रातः 07.30 बजे उद्योगपति टी सी छाबड़ा, सीएम एंड एचओ डॉक्टर सीपी गोस्वामी, निगम महापौर राकेश पाठक और निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी द्वारा झंडी देने के साथ स्टेशन चौराहे से साइकिल रैली प्रारंभ होकर मुख्य मुख्य मार्गों से होती हुई सूचना केंद्र चौराहे पर संपन्न हुई।
रैली में शामिल साइकिल चलाने वाले सदस्यों ने पूरे रास्ते बड़े ही जोश के साथ स्वच्छता, स्वास्थ व पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के नारे लगाए। ग्रीन भीलवाड़ा – क्लीन भीलवाड़ा, पॉलिथीन हटाओ – पर्यावरण बचाओ आदि नारों की गूंज से जिस रास्ते से भी रैली निकली, सभी आम जन ने बड़े कौतूहल के साथ रैली को देखा। रैली में निगम के ऑटो टिप्पर भी साथ साथ चल रहे थे।
रैली में उद्योगपति टी सी छाबड़ा, सीएम एंड एचओ डॉक्टर सीपी गोस्वामी, निगम महापौर राकेश पाठक, निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी और पार्षदा रेखा पूरी ने भी पूरे रास्ते खुद ही साइकिल चला कर सबका होंसला बढ़ाया।
आज की रैली में उपमहापौर रामलाल योगी, पार्षद अशोक, किशोर, नाथूलाल, पूर्व पार्षद सुरेश बंब, गौरव नागपाल, लीलाराम आडवाणी, मनोज तुलसानी, मुकेश कुमावत, जिनेंद्र चौधरी, सुरेश अगाल, कपिल तुलसानी, कैलाश शर्मा, ओमप्रकाश काबरा, राकेश सक्सेना, सोम शर्मा, मधुसूदन शर्मा, सुरेंद्र छीपा, राधेश्याम अजमेरा, प्रहलाद राय अजमेरा, यश झुरानी, सत्यम शर्मा, मुकेश टांक, भेरूलाल सुवालका सहित निगम के कई सफाई कर्मचारी एवं अन्य कर्मचारी भी शामिल थे।
रैली के दौरान आमजन को संबोधित करते हुए निगम महापौर पाठक ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे पॉलिथीन थैलियों का प्रयोग न करें। कचरा इधर उधर न डालकर केवल कचरा पात्र में ही डाले। आयुक्त हेमाराम ने भी कहा कि भीलवाड़ा की जनता ठान ले और सफाई के प्रति जागरूक रहे तो यह शहर भी इंदौर की तरह स्वच्छ और सुंदर शहरों में शुमार होगा।