डकैती की योजना बनाने के मामले में 25 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश लल्लू शूटर प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार
बयाना, 21 जुलाई। करीब 6 माह पहले अपनी गैंग के साथ डकैती की योजना बनाने के मामले में गढ़ी बाजना थाना पुलिस ने गैंग के सरगना और 25 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश लल्लू शूटर उर्फ राजेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है। बदमाश लल्लू गुर्जर को पुलिस ने सेवर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। लल्लू शूटर को कुछ दिनों पहले सेवर थाना पुलिस और डीएसटी ने उसके दो अन्य साथियों के साथ पकड़ा था। लल्लू शूटर के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में डकैती लूटपाट अवैध वसूली फायरिंग के करीब 10 मामले दर्ज हैं। गढ़ीबाजना थानाप्रभारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि जनवरी के महीने में कुख्यात बदमाश लल्लू शूटर अपनी गैंग के साथ बंध बारैठा की पाल के पास पत्थर की खानों में डकैती की योजना बना रहा था। सूचना पर रुदावल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और मौके से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। लेकिन गैंग का सरगना लल्लू शूटर अपने साथियों मंगल पंडित और रोहित के साथ बाइकों से भाग गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि डकैती की योजना बनाने के इस मामले में कुख्यात बदमाश गांव हरनगर (रुदावल) निवासी लल्लू शूटर उर्फ राजेश गुर्जर को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। जिसे शुक्रवार को बयाना कोर्ट में पेश किया जाएगा।