राजकीय कन्या महाविद्यालय कुशलगढ़ का लोकार्पण


कुशलगढ़| राजकीय कन्या महाविद्यालय कुशलगढ़ के नवीन भवन का वर्चुअल लोकार्पण राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर श्री भजनलाल शर्मा माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान के करकमलों द्वारा एवं श्रीमती रमीला खड़िया विधायक कुशलगढ़, भीमाभाई डामोर पूर्व संसदीय सचिव,कानहिंग रावत प्रधान कुशलगढ़ की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शों को आत्मसात् करते हुए युवाओं को लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करने को प्रेरित किया साथ ही युवाओं के साथ संवाद भी किया। राजकीय कन्या महाविद्यालय कुशलगढ़ 2022 में स्थानीय विधायक रमीला खड़िया के विशेष प्रयासों से स्थापित हुआ।जिसका भवन रोहनिया छोटी बड़वास में स्थित है। कुशलगढ़ में कन्या महाविद्यालय खुलने से बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कार्यक्रम में प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन, कन्हैयालाल खांट, मोहित चुहाडिया, नरेन्द्र कुमार, प्रेमचंद डाबी, जोहनसिंह देवदा, बलवीरसिंह, स्थानीय सरपंच भावचंदजी आदि जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन‌ उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य मामा बालेश्वर दयाल ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now