बाल दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित

Support us By Sharing

बाटोदा 14 नवम्बर। कस्बे के समीप बरनाला गांव मे स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में चाचा नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप मे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजेन्द्र कुमार मीना सामुदायिक स्वास्थय उन्द्र बरनाला, व राजेन्द्र प्रसाद बाटोदा रहे।
बाल-दिवस के अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने कविता-पाठ, सामुहिक नृत्य, भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि चाचा नेहरू का सपना था कि आधुनिक भारत बनाने हेतु विशेष प्रयास करना चाहिए। विद्याथियों को नवीन शिक्षा पद्धति से जोड़कर विज्ञान व तकनीक की ओर अग्रसर करें। ताकि देश को तरक्की की राह पर ले जाया जा सके। विद्यालय प्राचार्य पीएल मीना ने सम्बोधन भाषण में कहा कि बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ बच्चों के मनोरजन हेतु विभिन्न प्रकार की खेल एवं स्वादिष्ट व्यंजनों की स्टॉल लगाई गई।
मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय के विद्यार्थीयों को खेल-किट, ट्रेक-सूट, व जूते वितरित कर खेल में विजेता बनने हेतु शुभकामनाएं देते हुऐ प्रतिभागियों एवं बाल मेले में स्टॉल लगाने वाले बच्चों को भी प्रोत्साहित किया। सुमित उनियाल एवं मुकेश कुमार यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। शीलू मीण ने मुख्य अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जनभागीदारी से ही विद्यालय को उन्नत बनाया जा सकता है।


Support us By Sharing