मंत्री लोक निर्माण विभाग ने बटन दबाकर किया शिलान्यास व लोकार्पण
प्रयागराज। मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश जितिन प्रसाद ने गुरूवार को विधानसभा करछना के अन्तर्गत ग्राम कौवा में लोक निर्माण विभाग की लगभग 47.43 करोड़ रूपये लागत के विभिन्न कार्यों का बटन दबाकर शिलान्यास और लोकार्पण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हमें करछना विधानसभा में आने का मौका मिला है और मुझे विकास कार्यों की सौगात देकर बहुत ही खुशी महसूस हो रही है। आपके संसदीय/विधान सभा क्षेत्र में यह जो विकास के कार्य हो रहे है, इसमें आपके क्षेत्र के जन प्रतिनिधिगणों की भी कड़ी मेहनत है। उन्होेंने कहा कि विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। जनता के हित व विकास कार्यों के लिए केन्द्र/राज्य सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि आप लोगो की सड़कों से सम्बंधित जो भी मांगे होगी, उसे पूरा किया जायेगा, यह विश्वास मैं आप सभी को दिलाता हूं। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लोगो को देश व प्रदेश में बदलाव देखने को मिल रहा है, जिससे देश व प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार जो कहती है व करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि हम लोग घोषणा करने में यकीन नहीं रखते है बल्कि धरातल पर उस कार्य को करके दिखाते है।मंत्री ने सांसद व विधायक करछना की मांगो पर चीफ इंजीनियर पीडब्लूडी को बुलाकर कहा कि जो भी मांगे सांसद व विधायक के द्वारा सड़को के सम्बंध में की है, उसे जल्द से जल्द पूरा करायें तथा जहां पर भी रोड़ के किनारे आबादी क्षेत्र हो, वहां पर सड़कों के किनारे पटरी बनाकर उसे सुदृढ़ व सौन्दर्यीकरण करके दें। उन्होंने विधायक करछना द्वारा टोंस नदी पर एक नया पुल बनाये जाने की मांग पर सेतु निगम के अधिकारियों को बुलाकर दो माह में स्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने टोंस नदी पर पुल बनाये जाने की सौगात देते हुए उपस्थित लोगो से कहा कि हमारी सरकार जीरो टाॅलरेंस की नीति पर कार्य करती है तथा जो भी कार्य कराये जायेंगे, उसकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।इस अवसर पर विधायक शहर उत्तरी, विधान परिषद सदस्य, महानगर अध्यक्ष, यमुनानगर अध्यक्ष, पूर्व विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।