वीरोदय व बडोदिया में भगवान श्री धर्मनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया

Support us By Sharing

बडोदिया |ज्येष्ठ शुक्ला चतुर्थी सोमवार को जैन धर्म के पंद्रहवें तीर्थंकर 1008 श्री धर्मनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया । वीरोदय तीर्थ क्षेत्र कमेटी उपाध्यक्ष राजेश गांधी व संकेत जैन ने बताया कि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के चतुर्विध संघ के स्वास्थ्य लाभ की भावना को लेकर तीर्थ पर श्रीजी पर प्रथम कलश का सोभाग्य शाह हुक्मी चंद जैन, मौनिका जैन समस्त परिवार बांसवाड़ा, दुसरा कलश पिंडारमिया संदीप जैन पुत्र जयंतीलाल जैन समस्त परिवार, तीसरा कलश पंचोरी दीक्षित जैन, शांतिलाल जैन समस्त परिवार खांदू कॉलोनी, चौथा कलश कोठारी अक्षय जैन पुत्र शैलेंद्र जैन समस्त परिवार हाउसिंग बोर्ड सभी शांतिधारा कर धर्मलाभ लिया । इस अवसर पर भगवान धर्मनाथ के मोक्ष कल्याणक पर सामुहिक रूप से निर्वाण पूजन करने के उपरांत शारदा देवी धर्म पत्नी रमेश चंद्र चौखलिया परिवार द्वारा निर्मित निर्वाण लाडु को बोली के माध्यम से चढाने का सोभाग्य दोसी रीतेश जैन पुत्र रमणलाल जैन, मीठालाल जैन समस्त दोसी परिवार बाहुबली कॉलोनी को धर्मलाभ मिला।बडोदिया में भी मोक्ष कल्याणक मनाया — श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बडोदिया में प्रात: श्रीजी का जलाभिषेक व शांतिधारा का सोभाग्य चौखलिया परिवार ने लिया । जिसमें उपरांत आशिष भैया तलाटी के सानिध्य में शारदा देवी धर्म पत्नी रमेश चंद्र चौखलिया परिवार द्वारा निर्मित निर्वाण लाडु चढाने का सोभाग्य विजेता जैन धर्म पत्नीे अनुप जैन परिवार बागीदौरा को मिला । आयोजन में रमेश चंद्र चौखलिया,संजय चौखलिया,राकेश चौखलिया,राजेश चौखलिया,अमित चौखलिया,आशीष चौखलिया समस्त चौखलिया परिवार की और से भक्तामर महामंडल विधान कर विश्व मंगल की कामना की । ये जानकारी दीपक जैन ने दी।


Support us By Sharing