प्राइड कॉलेज आफ एजुकेशन प्रांगण में सांसद प्रयागराज ने चौपाल लगाकर सुनी फरियादियों की फरियाद
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर गांव के प्राइड कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सांसद प्रयागराज ने जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने जल्द से जल्द समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया।।बता दें कि सांसद प्रयागराज रीता बहुगुणा जोशी रविवार को शंकरगढ़ क्षेत्र के अमरपुर में प्राइड कालेज ऑफ एजूकेशन में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रही थी। लोगों ने क्षेत्र में बिजली की किल्लत का मुद्दा उठाते हुए जूही फीडर की लाइन को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की मांग की। सांसद ने जल्द से जल्द इस पर उचित सुधार कराने का आश्वासन दिया। लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में कई ऐसे गांव हैं जहां पर जाने के लिए समुचित संपर्क मार्ग नहीं है। सांसद ने ऐसे गांवों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जोड़े जाने का आश्वासन दिया ।बताया गया कि क्षेत्र में नहर की भी समस्या है जिससे अधिकतर भूभाग में खेती नहीं हो पाती सांसद ने बताया कि मेरे पिता हेमवती नंदन बहुगुणा द्वारा दो फेज नहर का निर्माण कराया था एवं तीसरे फेज का कार्य बाकी रह गया था। जिसे जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से प्राइड कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रबंधक कुंवर बहादुर सिंह , रामानंद त्रिपाठी, राजेंद्र मिश्रा ,संत प्रसाद पांडे, अभिषेक शुक्ला ,गिरजा सिंह, संदीप सिंह, श्याम विश्वकर्मा, आलोक सिंह, सौरभ सिंह, राजेंद्र सिंह ,आशीष सिंह, अजीत सिंह, बालेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।