नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में एमआरडब्ल्यू टीम ने मारी बाजी
सवाई माधोपुर 3 जून। अंसारी प्रीमियम लीग नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल क्रिकेट मैच का आयोजन शुक्रवार को डॉ. अकरम खान एवं इरफान गोल्डन के मुख्य आतिथ्य में शहर सवाई माधोपुर में गलता रोड़ स्थित खदाना ग्राउंड में सम्पन्न हुआ।
अंसारी प्रीमियम लीग नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रभारी शाहबाज हुसैन ने बताया कि सवाई माधोपुर शहर में पहली बार इस तरह का नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट प्रभारी ने कहा कि खेलों के आयोजन से आपसी भाईचारे को बढ़ावा तो मिलता ही है साथ ही युवाओं में छिपी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका भी मिलता है।
टूर्नामेंट आयोजक शाहिद अंसारी, अब्दुल्ला अंसारी, ईसा, दानिश, मुसायब, अंसार एवं अरशद ने बताया कि शुक्रवार को अंसारी प्रीमियम लीग नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच एमआरडब्ल्यू एवं आरटीआर टीम के मध्य बहुत ही रोमांचक हुआ। इसमें एमआरडब्ल्यू टीम के कप्तान मुसायब एवं आरटीआर टीम के कप्तान तौफीक रहे। पहली बेटिंग एमआरडब्ल्यू टीम ने की और 14 ओवर में 261 रन बनाएं। मैच की ओपनिंग टीम के कप्तान मुसायब एवं हबीब (राजा) ने की। हबीब (राजा) ने 118 रन बनाकर इस नाईट क्रिकेट टूर्नामेन्ट का सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। खिलाड़ी वासिद ने भी जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए। इसके विपरीत आरटीआर टीम 171 रन ही बना पाई और 90 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैन ऑप का मैच हबीब (राजा) को मिला।
इससे पूर्व सेमिफाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट गुरूवार को आरसीबी और एमआरडब्ल्यू टीम के मध्य खेला गया। जिसमें एमआरडब्ल्यू टीम ने आरसीबी को 71 रनों से हराया।
इस अवसर पर सम्पूर्ण मैच की कॉमेन्ट्री फैसल अंसारी द्वारा की गई। इस दौरान उपस्थित दर्शकों ने देर रात तक पहाड़ पर चढ़कर टूर्नामेंन्ट क्रिकेट मैच का आनंद लिया। यह मैच रात्रि 2 बजे तक चला।