शाहपुरा में गांधी जयंती पर निबंध में पायल प्रथम, पोस्टर में दुधल प्रथम व भाषण में खुशी प्रथम
शाहपुरा जिला मुख्यालय के राजकीय कन्या महाविद्यालय में कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ. बरदी चन्द ऐरवाल की अध्यक्षता में गांधी जयंती के अवसर पर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गांधीवादी मूल्यों की प्रासंगिकता विषय पर निबध, भाषण व पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की। शुरूआत गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई।
कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ. बरदी चन्द ऐरवाल ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में पायल आचार्य प्रथम, किरण बैरवा द्वितीय तथा काजल भील तृतीय रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में दुधल आचार्य प्रथम, पायल आचार्य द्वितीय तथा किरण बैरवा व खुशी तेली संयुक्त रूप से तृतीय रहीं। भाषण प्रतियोगिता में खुशी तेली प्रथम, किरण बैरवा द्वितीय तथा दूधल आचार्य तृतीय रहीं। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में गेस्ट फेकल्टी अशोक कुमार बगावत व मुस्कान तिवारी थे। कार्यक्रम का संचालन गेस्ट फेकल्टी अशोक कुमार बगावत ने कियज्ञं
गेस्ट फेकल्टी कमल सारस्वत ने संस्मरणों के माध्यम से गंाधी के जीवन पर प्रकाश डाला। डाॅ. ऐरवाल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि वर्तमान अस्थिरता के दौर में समाज में जहां कल्याणकारी आदर्शों का स्थान असत्य, अवसरवाद, चालाकी, धोखा, लालच, स्वार्थरता जैसे संकीर्ण विचार ले रहे हैं, वहां विश्व शांति की पुनस्र्थापना तथा मानवीय मूल्यों को पुनः प्रतिष्ठित करने के लिए गांधीवादी मूल्यों सत्य, अहिंसा, सत्याग्रह, ट्रस्टीशिप, सर्वोदय, स्वराज, स्वदेशी की प्रासंगिकता आज पहले से कहीं बढ जाती हैं आज पूरे विश्व को इन मूल्यों की आवश्यकता है।