Advertisement

डाक विभाग कर रहा कलेंडर देकर प्रचार प्रसार

डाक विभाग कर रहा कलेंडर देकर प्रचार प्रसार

सवाई माधोपुर 31 दिसम्बर। अभी डाक विभाग मंडल में चल रहे डाक सेवा जन सेवा अभियान के तहत डाक अधीक्षक राजबीर शंखवार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर कार्यालय निजी सहायक को डाक विभाग का 2025 का कलेंडर देकर विभाग का सुकन्या समृद्धि पीपीएफ, महिला बचत पत्र, डाक जीवन बीमा, रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट पार्सल, पासपोर्ट सेवाए विभाग की योजनाओ के बारे में प्रचार प्रसार किया गया।
डाक विभाग के मार्केट एक्जीक्यूटिव रमाकांत शर्मा ने बताया कि लगातर लोगो से योजनाओं के बारे में जनसम्पर्क किया जा रहा है। प्रधान डाकघर सवाई माधोपुर के जिला मुख्यालय पर 2 आधार कार्ड अपडेशन काउंटर लगाकर आम लोगों का कार्य किया जा रहा है।