शिवराजपुर से प्रतापपुर सड़क पर उड़ रही धूल पानी का छिड़काव करना जिम्मेदार गए भूल
प्रयागराज। शिवराजपुर से प्रतापपुर जाने वाली 15 किलोमीटर लंबी सड़क की लगभग बीते ढाई महीने से चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। कार्यदाई संस्था के ठेकेदार ने सड़क को काफी दूरी तक गिट्टी व डस्ट डाल दिया है लेकिन पानी का छिड़काव नहीं करने से यहां से गुजरने वाले राहगीर और आसपास बसे गांव के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से लेकर देर रात तक सड़क पर केवल उड़ती हुई धूल देखी जा सकती है। दर्जनों गांव की जोड़ने वाली इस लंबी सड़क पर दो पहिया से लेकर चार पहिया वाले व भारी वाहनों की आवाजाही दिन-रात बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार सड़क चौड़ीकरण के तहत गिट्टी व डस्ट तो डाल दिया लेकिन पानी का छिड़काव करना भूल गया अगर यही हाल रहा तो लोग दमा व टीवी के शिकार हो जाएंगे। उड़ती धूल से लोगों को खासी,दमा,सांस, एलर्जी, खुजली और फेफड़ों में इंफेक्शन की समस्या का शिकार होना पड़ेगा। मुंह में कपड़ा बांधकर चलने के बाद भी धूल के बारीक कण नाक और आंखों में घुस जाते हैं जिससे आंखों में जलन होती है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि निर्माणाधीन शिवराजपुर से प्रतापपुर मार्ग पर पानी का प्रतिदिन छिड़काव व निर्माण कार्य जल्द पूर्ण किया जाए जिससे लोगों को भारी परेशानी से निजात मिल सके।
R. D. Diwedi