विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री ने किया लाभार्थियों से लाइव संवाद

Support us By Sharing

जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर एवं एडीएम ने वर्चुअली सुना संवाद

डीग 27 दिसम्बर – विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिला मुख्यालय पर बुधवार को प्रधानमंत्री द्वारा लाभार्थियों से लाइव संवाद किया गया।
इस दौरान जिले भर में विभिन्न ग्राम पंचायतों में उपस्थित आमजनों, कर्मचारियों अधिकारियों ने प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण को सुना।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कोने कोने में बैठे लाभार्थियों से सीधा संवाद किया और उनके अनुभवों को सुना। जिला मुख्यालय पर पंचायत समिति सभागार में प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण किया गया जिसे डीएम, एडीएम और जिला स्तरीय अधिकारियों ने सुना।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रशंसा करते हुए बताया कि यह साहस, संकल्प और सपनों से भरी गाड़ी है जो देश के कोने-कोने में जाकर अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कार्यक्रम में लाभार्थियों से बात कर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने बताया कि विकसित भारत शिविर में चल रहे योजनाओं का पूरा लाभ लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। साथ ही उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ओर मजबूती से काम करने का आवाहन किया। उन्होंने भारत को 2047 तक विकसित बनाने में महिलाओं के योगदान पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रणजीत सिंह गोदारा, पंचायत समिति प्रधान शिखा कौरैर,संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग कमल शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे।


Support us By Sharing