बीमारी से आरएसी जवान की मौत, पुलिस सम्मान से अंत्येष्टि
नदबई, 1 जनवरी। नदबई क्षेत्र के गांव कटारा निवासी आरएसी जवान की बीमारी के चलते मौत हो गई। पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक लालसिंह जाटव पुत्र सुम्मेरा जाटव धौलपुर ६वीं आरएसी बटालियन में ड्यूटी कर रहा। जिसकी देर रात गांव कटारा में बीमारी के चलते मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पडताल करते हुए शव को कब्जे में लिया। बाद में पुलिस ने सीएचसी पर शव का पोस्टमार्टम कराया। उधर, मृतक जवान का पैतृक गांव में पुलिस सम्मान से दाहसंस्कार किया गया। कम्पनी कमाण्डऱ नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में साथी जवानों ने पुष्प अर्पित व हवाई फायर करते हुए मृतक आरएसी जवान को श्रद्वांजलि दी। इस दौरान विभागीय अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज:- कस्बा स्थित रविदास आश्रम कॉलोनी निवासी महिला वीरवती पत्नी बहाद्वुर जाटव ने दहेज के लिए अपनी पुत्री को प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार 13 जुलाई 2015 को पीडित की पुत्री बवीता की शादी कबई निवासी रवि कुमार पुत्र अजब सिंह के साथ हुई। शादी के बाद पुत्री के ससुरालजन दहेज की मांग करते हुए प्रताडित करने लगे। जिसके चलते पीडित महिला ने अपनी पुत्री के पति रवि कुमार सहित ससुर अजब सिंह, ननद रेखा जाटव, सास विरमा देवी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया।