Railway Union : संगठनों के पदाधिकारी एवंश कार्यकर्ता मतदान के लिए रेल कर्मचारी को करते रहे प्रोत्साहित; रनिंग कर्मचारी के लिए पोलिंग शुक्रवार को भी रहेगा जारी
अब तक गंगापुर सिटी में 1622 मतदाताओं में से 1444 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, आज तक मतदान 89 % हुआ मतदान
गंगापुर सिटी 5 दिसंबर। रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए चल रहे चुनाव में आज दूसरे दिन भी कर्मचारियों ने उत्साह के साथ मतदान किया गंगापुर सिटी में वोटिंग समाप्त होने के समय तक तीनों बूथो पर कल 450 रेल कर्मचारीओ अपनी पसंदीदा यूनियन के लिए मतदान किया। आज भी सुबह से ही रेलवे कॉलोनी में चल पहल बनी रही। कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सुबह-सुबह आकर अपने अपने काउंटरों पर आ जमे। वोटिंग सुबह 8:00 बजे प्रारंभ हुई। गंगापुर सिटी में बूथ नंबर 17 पर 320 मतदाताओं में से 286 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। बूथ नंबर 18 पर 595 मतदाताओं में से 582 रेल कर्मचारी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया इसी प्रकार आज रनिंग कर्मचारियों के लिए बूथ पर मतदान का प्रतिशत कल की अपेक्षा में ज्यादा रहा। बूथ नंबर 19 कुल 707 मतदाता मैसेज दूसरे दिन मतदान समाप्ति की समय तक मतदाताओं अपने मत का प्रयोग किया। रेल कर्मचारियों ने मत का प्रयोग किया ।
आज बूथ नंबर 17 एवं 18 पर मतदान 6:00 बजे संपन्न हो गया।
जबकि बूथ नंबर 19 पर शुक्रवार को भी मतदान जारी रहेगा इस पर रेलवे की लोको पायलट पायलट एवं ट्रेन मैनेजर शुक्रवार को भी मतदान कर सकेंगे। उल्लेखनीय की मान्यता के चावन को लेकर रेलवे में भारी गहमागहमी गत चार महीनो से बनी हुई है। कर्मचारी संगठन जोरशोर से चुनाव की तैयारी करने में लगे थे। रेल प्रशासन भी मान्यता के चुनाव को लेकर पूरी तरह सतर्क है। आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल पदाधिकारी नरेंद्र जैन हरिप्रसाद मीणा श्री प्रकाश शर्मा एवं राजू लाल गुर्जर पूरे समय अपने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ शेष रहे मतदाताओं से संपर्क करके उन्हें मतदान करवाने में जुटे रहे।