सवाई माधोपुर में पहुंची सड़क गुणवत्ता निरीक्षण (सगुनि) यात्रा, पॉलिटेक्निक विद्यार्थियों ने की सड़कों की जांच


सवाई माधोपुर, 24 अप्रैल। राज्य सरकार द्वारा सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, रखरखाव में पारदर्शिता लाने तथा तकनीकी विद्यार्थियों को प्रायोगिक अनुभव से जोड़ने के उद्देश्य से सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में संचालित सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा (सगुनि) का गुरुवार को सवाई माधोपुर जिले में आगमन हुआ। यह यात्रा प्रदेश के सभी 33 जिलों से होते हुए बुद्ध पूर्णिमा के दिन श्रीगंगानगर में सम्पन्न होगी। सवाई माधोपुर इस यात्रा का 19वां पड़ाव रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (गुणवत्ता नियंत्रण) जसवंत लाल खत्री द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ की गई।
इस अवसर पर ‘आपणी सड़क’ नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रेमराज मीना, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार सोनी, नोडल प्रभारी राजेश चेड़वाल, अधीक्षण अभियंता सुनील गहलोत, अधिशासी अभियंता वेद प्रकाश उपाध्याय सहित अन्य तकनीकी अधिकारी एवं प्रवक्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ. अरविंद शर्मा, रामकेश मीणा, रामसिंह मीणा, अविनाश शर्मा, जयप्रकाश जैलिया सहित तकनीकी शिक्षकों ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान अभियंता मीनाक्षी मीणा एवं प्रशांत मीणा द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, दोष निवारण अवधि और गुणवत्ता जांच की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
बाद में विद्यार्थियों को सार्वजनिक निर्माण विभाग की टीमों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में भेजा गया, जहां उन्होंने सड़कों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। प्रत्येक टीम में अधिशासी अभियंता, तकनीकी विशेषज्ञ और पॉलीटेक्निक के विद्यार्थी सम्मिलित थे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया।
फोटो कैप्शन:- 24 पीआरओं 10 पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत करते मुख्य अतिथि सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (गुणवत्ता नियंत्रण) जसवंत लाल खत्री।

यह भी पढ़ें :  अभियान की सफलता के लिए निकाली जागरुकता रैली

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now