नगर परिषद ने जेसीबी से ध्वस्त किए छप्परपोश अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी
सवाई माधोपुर, 19 मई। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर नगर परिषद् की टीम द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है।
नगर परिषद आयुक्त होतीलाल मीना ने बताया कि शुक्रवार को स्वास्थ्य उप निरीक्षक अस्मत अली के नेतृत्व में नगर परिषद टीम अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी एवं ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर खैरदा क्षेत्र में पहुंची। यहां टीम द्वारा सख्ती से कार्रवाई कर डेयरी बूथ एवं दूकानों के आगे लगाए गए छप्परपोश को ध्वस्त कर जब्त किया गया। वहीं अवैध तरीके से सड़क किनारे लगाई गई कैबिनों को भी जब्त करने की कार्रवाई की गई। नगर परिषद् की टीम द्वारा खैरदा ब्रिज के नीचे से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया जो अंबेडकर कॉलोनी में पार्षद राजेश पहाड़िया के मकान तक चली। इस दौरान अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए टीम द्वारा लोगों से समझाइश भी की गई तथा आगे से अतिक्रमण न करने के लिए भी चेताया गया।
स्वास्थ्य निरीक्षक अस्मत अली ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था और सौंदर्यकरण को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाने की लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला कलक्टर एवं आयुक्त नगर परिषद द्वारा मॉनिटरिंग करने के साथ इसे गंभीरता के साथ लिया जा रहा है। आगे भी सख्ती से अतिक्रमण हटाने की इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान नगर परिषद के कार्यवाहक जमादार शिवराज टांक, मनोज सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।