स्काउट गाइड ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 18 जुलाई। हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य संस्था के नियम बनाकर अनुदान पारित करने पर चकचौनपुरा स्थित कार्यालय पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं अनुदान स्मृति में पौधारोपण कर किया खुशी का इजहार।
जिला स्काउट सचिव रूपनारायण गुर्जर ने बताया कि हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य संस्था को विधानसभा में वित्तमंत्री राजस्थान सरकार श्रीमती दिया कुमारी द्वारा स्काउट गाइड गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 4 करोड़ बजट की घोषणा की गई। जिससे हिन्दुस्तान स्काउट गाइड संगठन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। इस अवसर पर कार्यालय चकचौनपुरा पर सभी कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई व अनुदान स्मृति में पौधारोपण कर इसे यादगार बनाया। इस अवसर पर घनश्याम बैरवा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा ने कार्यालय पहुंचकर सभी को बधाई दी व पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
संगठन के सहायक राज्य संगठन आयुक्त भरतपुर संभाग भरत लाल प्रजापत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, वित्तमंत्री श्रीमती दिया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, वित्त सचिव एवं स्कूल शिक्षा सचिव के साथ-साथ राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया एवं सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला प्रभारी स्काउट गिरधरलाल शर्मा, जिला प्रभारी श्रीमती अरुणा गौतम, जिला स्काउट सचिव रूपनारायण गुर्जर, जिला परिषद अध्यक्ष रघुवर दयाल मथुरिया एवं जिले के स्काउटर्स गाइडर्स रोवर्स रेंजर्स उपस्थित रहे।


Support us By Sharing