आयुष्मान भारत के अन्तर्गत सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में की स्क्रीनिंग
सवाई माधोपुर 5 जुलाई। आयुष्मान भारत के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बुधवार को कार्यालय सहायक निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क, सवाई माधोपुर में अधिकारी एवं कार्मिकों की स्क्रीनिंग की गई।
इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बुद्धिप्रकाष मीना ने सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीना, कनिष्ठ सहायक किरोड़ी लाल मीना, मोहम्मद सादिक, षिव कुमार शर्मा, ओमप्रकाष मीना, षिवचरण वर्मा एवं विजय मीना की शुगर, ब्लड प्रैशर की जांच कर हैल्थ स्क्रीनिंग की तथा उनकी आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट (आभा आईडी) बनाई।
सीएचओ बुद्धिप्रकाष मीना ने बताया कि आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट (आभा आईडी) बनाने के दौरान बीएमआई (बाडी मैक्स इंडेक्स), ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच की जा रही है। साथ ही ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर व सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जा रही है। आभा आईडी में लाभार्थी की पूरी डिटेल होगी व आईडी कार्ड के माध्यम से कहीं भी उपचार लेने पर मरीज की पूरी हिस्ट्री चिकित्सक के पास रहेगी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत के अंतर्गत सौ दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन में सभी का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा आईडी) बनाई जा रही है।
सौ दिवसीय फीट हैल्थ कैम्पेन अभियान के तहत जिले की 30 वर्ष से अधिक आयु की लक्षित जनसंख्या की स्क्रीनिंग की जा रही है। जिससे लोगों को समय पर बीमारी का पता चल सके और बेहतर उपचार प्रदान कर मरीज की जान बचाई जा सके। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग की टीम में सीएचओं गोवर्धन शर्मा, सीएचओं हरिकेष गुर्जर सहित अन्य उपस्थित रहे।