कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज में प्रतिभागी बच्चों को सील्ड व प्रमाण पत्र किया गया वितरित
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज शंकरगढ़ में पीपीजीसीएल बारा पावर प्लांट के टाटा पावर एनर्जी ग्रुप द्वारा प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता परीक्षा में प्रतिभागी बच्चों को शील्ड व प्रमाण पत्र वितरित किया गया।क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सनी सिंह कक्षा 9, द्वितीय स्थान अमन राठौर कक्षा 6, तृतीय स्थान स्मिता सिंह ने प्राप्त की।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभी सिंह कक्षा 9 ,द्वितीय स्थान अमित तिवारी कक्षा 9, तृतीय स्थान आदित्य राज कक्षा 8 ने प्राप्त किया।मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्यांशी सिंह कक्षा 7, द्वितीय स्थान सृष्टि सिंह कक्षा 7,तृतीय स्थान साक्षी पटेल कक्षा 6 ने प्राप्त किया।ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंश नामदेव कक्षा 7, द्वितीय स्थान संध्या वर्मा कक्षा 9 ,तृतीय स्थान सुहानी भारती ने प्राप्त किया।पीपीजीसीएल ग्रुप के हेड ओ एंड एम (सर्विस) एस एम पांडेय ने सभी बच्चों को शील्ड और प्रमाण पत्र वितरित किए । साथ में उनके सहयोगी रश्मि मिश्रा (सीएसआर) , एस आर कनौजिया (सीएसआर )और पंकज कुमार( सीएसआर हेड) उपस्थित रहे।इस अवसर पर एस एम पांडे ने कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज के प्रतिभागी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों ने बड़ी ही अच्छी ड्राइंग, एसे और मॉडल प्रस्तुत किया। यहां के बच्चों की प्रतिभा काबिले तारीफ है निश्चित रूप से यहां के बच्चे आने वाले समय में क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी बालेंद्र पांडे , मनी शंकर दुबे , सौरभ प्रकाश,धर्मराज कुशवाहा, मनोज तिवारी, पंकज मिश्रा, पंकज श्रीवास्तव , राजेश गोस्वामी, नवीन विश्वकर्मा अखिलेश पांडेय,सुधीर नारंग,रीना गोस्वामी, रेखा सिंह ,रीतू सुसारी, सिम्मी, ,मधु , ऊषा सिंह, प्रीति सेन,आदि शिक्षक व शिक्षिकागण मौजूद रहीं।