अब 12-13 मई को गंगापुर सिटी में मिलेगा अगला अवसर
सवाई माधोपुर 10 मई। सवाई माधोपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर (72 सिढी़ ) में 10 मई 2025 को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पदों के लिए भर्ती कैंप आयोजित किया गया, जिसमें कुल 90 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया। प्रक्रिया के पश्चात 20 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों में हैप्पी श्रीमल, ललित जाट, बृज बिहारी शर्मा, अनुभव गोयल, योगेंद्र चतुर्वेदी, सौरभ सेन, सोनू कुमार शर्मा, बोलता राम मीणा, सुनील गुर्जर, राम लखन सैनी, भीमराज सैनी, मनराज सैनी, आयुष मित्तल, महेश कुमार सैनी, बलराम गुर्जर, विक्की सिंह मीणा आदि शामिल हैं।
जो अभ्यर्थी इस अवसर से वंचित रह गए थे, उनके लिए अगला भर्ती कैंप 12 और 13 मई 2025 को गंगापुर सिटी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। यह कैंप प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलेगा।
भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता: सुरक्षा जवान पद हेतु अभ्यर्थी को 10वीं उत्तीर्ण, आयु 19 से 40 वर्ष के मध्य, ऊँचाई 168 से 170 सेमी तथा वजन 55 से 90 किलोग्राम होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड, पैन कार्ड की प्रतिलिपि तथा दो पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ कैंप में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं।
नियुक्ति स्थान एवं सुविधाएं: चयनित अभ्यर्थियों को भारत सरकार एवं राजस्थान के प्रमुख औद्योगिक एवं पर्यटन स्थलों जैसे एम्स जोधपुर, जेके सीमेंट बाड़मेर, कुंभलगढ़ किला, रणथंभौर दुर्ग, ताज महल, आगरा किला, अस्पतालों, ऐतिहासिक धरोहरों व धार्मिक स्थलों पर नियुक्त किया जाएगा।
वेतन एवं लाभ: सुरक्षा जवान को ₹16,000 से ₹22,000 और सुरक्षा सुपरवाइजर को ₹18,000 से ₹25,000 मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही पीएफ, पेंशन, जीवन बीमा, मेडिकल सुविधाएं, वार्षिक वेतन वृद्धि, प्रमोशन, आवास व मेस की सुविधा एवं 65 वर्ष तक स्थाई रोजगार की गारंटी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 9528537814 पर संपर्क कर सकते हैं।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।