चमत्कारजी का वार्षिकोत्सव में निकाली श्रीजी की रथ यात्रा

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 18 अक्टूबर। मुनि नीरज सागर व निर्मद सागर के सान्निध्य में चमत्कारजी मंदिर आलनपुर में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।
इसके साथ ही 14वें तीर्थंकर भगवान अनंतनाथ के गर्भ कल्याणक के उपलक्ष में जिनेंद्र भक्तों ने नगर परिषद क्षेत्र के जिनालयों में अभिषेक,पूजन के साथ भगवान अनंतनाथ का विशेष पूजन किया गया।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि चमत्कारजी मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष रमेश छाबड़ा के संयोजन व पं.आशीष जैन शास्त्री के मंत्रोचारण के बीच श्रीजी को सुसज्जित व मानव चलित रथ में विराजित कर आलनपुर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। समाज के महामंत्री हरसीलाल जैन श्रीमाल व चातुर्मास समिति महामंत्री महावीर बज के नेतृत्व में महिला पुरुष भजनो की मधुर स्वर लहरियों पर नृत्य करते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। वहीं जिनेंद्र भक्त बैल बन रथ को श्रद्धा से खींच रहे थे। रथ यात्रा चमत्कारजी मंदिर से अहिंसा सर्किल होते हुए मंडप स्थल पहुंची। वहां करतल ध्वनियों के बीच विधिवत रूप से जिनेंद्र देव का जलाभिषेक किया गया एवं जगत कल्याण की कामनार्थ प्रभु चरणो में शांतिधारा प्रवाहित कर जिनेंद्र देव को चंवर ढुलाए।
इसके बाद समाज अध्यक्ष अशोक बड़जात्या व चमत्कारजी मंदिर प्रबंध समिति महामंत्री योगेंद्र पापड़ीवाल के संयोजन में आचार्य छत्तीसी मंडल विधान का अष्ट द्रव्यों से पूजन कर गायक हर्ष जैन जबलपुर की मधुर स्वर लहरियों के बीच भक्ति पूर्वक मंडल पर श्रीफलयुक्त 36 अर्घ्य समर्पित किए। पूजनोपरांत आलनपुर में सौभाग्यवती महिलाओं ने मंगल गीत व भजन गाते हुए कलश यात्रा निकाली।
इस दौरान मुनि निर्मद सागर ने जैन धर्म में शरद पूर्णिमा की महत्ता बताई और सभी के जीवन में चंद्रमावत् कांति बढ़ने का आशीर्वाद दिया। इसी प्रकार मुनि नीरज सागर ने आधुनिकता की चकाचौंध में धर्म से विमुख न होकर अहिंसामयी धर्म मार्ग पर चलकर जीवन को मंगलमय बनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर समाज के महिला-पुरुष काफी संख्या में मौजूद रहे।


Support us By Sharing