उत्साह से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार
शिवाड़ 7 सितम्बर। कस्बे सहित क्षेत्र की ईसरदा महापुरा सरसोप टापुर पंचायत सहित ग्रामीण ढाणियों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान छोटे-छोटे बालक बालिकाओं की संजीव झाकियां सजाई गई। वहीं भगवान कृष्ण और राधा का चरित्र अभिनय कर अलग-अलग लीलाएं की गई।
शिवाड़ कल्याण महाराज पुजारी मनीष गौतम ने बताया कि कल्याण मंदिर में जन्माष्टमी के एक सप्ताह पूर्व से ही मंदिर की साफ सफाई रंग रोगन कर लाइट डेकोरेशन किया जाने लगता हैं। जन्माष्टमी के दिन मंदिर गर्भ ग्रह को रंग-बिरंगे गुब्बारे फूल मालाओं एवं आशापाला, केले के पत्तों से झांकियां सजाई गई। मंदिर में दिनभर रामधुनी भक्ति मय भजनों के साथ गुंजायमान रहने के साथ श्रद्धालु नाच गाकर आनंद उठाया। कार्यक्रम के तहत रात 12 बजे ठाकुर जी की सामूहिक आरती कर पंचामृत पंजीरी का प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इस तरह जन्माष्टमी पावन पर्व पर शिवाड़ लक्ष्मी नारायण मंदिर, हनुमान मंदिर, चारभुजा नाथ मंदिर, सीताराम मंदिर, भोले बाबा का घुश्मेश्वर मंदिर में झांकियां सजाने के साथ भजन कीर्तन हुआ। वहीं सारसोप, टापुर, महापुरा, पंचायत की सभी ढाणियों के मंदिरों को सजाकर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।