बैण्ड-बाजे के बीच खाटूश्याम मन्दिर से शुरु हुई कलश यात्रा
नदबई क्षेत्र के गाँव लखनपुर में श्याम संकीर्तन कमेटी की ओर से खाटूश्याम मन्दिर पर श्याम संकीर्तन का आयोजन हुआ। जिसका शुभारम्भ महिलाओं की कलश यात्रा से हुआ। बैण्ड-बाजे के बीच महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली तो कलश यात्रा में श्रद्वालू जयघोष करते नजर आए। समारोह दौरान खाटूश्याम मन्दिर पर खाटूश्याम की आकर्षक झांकी सजाई गई। बाद में देर शाम आकर्षक झांकियों के बीच भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें आधा दर्जन से अधिक कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति करते हुए श्रद्वालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। बाद में विधिवत पूजा अर्चना कर श्रद्वालुओं को प्रसादी वितरित की गई। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष कप्तान सिंह, उपाध्यक्ष ओंकार सिंह, महामंत्री महेश लखनपुर, सचिव दाताराम चौधरी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, धर्मसिंह, रूपराम सिंह, भरतसिंह चौधरी, उमराव अग्रवाल, महंत लक्ष्मन प्रसाद आदि मौजूद रहे।