पुणे-निजामुद्दीन-पुणे के मध्य चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 10 अप्रैल। रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 01491/01492 पुणे-हजरत निजामुद्दीन-पुणे के मध्य 12-12 ट्रिप सुपरफास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के भवानी मंडी, कोटा एवं सवाई माधोपुर स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 01491 पुणे-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन प्रत्येक 12 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे स्टेशन से शाम 17.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन भवानी मंडी सुबह 8.53 बजे, कोटा 10.15 बजे, सवाई माधोपुर 12.10 बजे और शाम 16.45 बजे निजामुद्दीन स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01492 निजामुद्दीन-पुणे स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को निजामुद्दीन स्टेशन से रात 22.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्य रात्रि सवाई माधोपुर 2 बजे, कोटा 3.55 बजे, भवानी मंडी 5.25 बजे और दूसरे दिन रात्रि 23.55 बजे पुणे स्टेशन पहुँचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन लोनावला, कल्याण, वसई रोड, सूरत, वडोदरा जंक्शन, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर एवं मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी।
इस गाड़ी में एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।


Support us By Sharing