शिक्षक संघ अंबेडकर ने मुख्यमंत्री के नाम 14 सूत्रीय सौंपा ज्ञापन

Support us By Sharing

 थर्ड ग्रेड टीचरों के ट्रांसफर और गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की रखी मांग

बयाना 25 जुलाई। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर की बयाना शाखा से जुड़े शिक्षकों ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण करने, शिक्षकों को बीएलओ और अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। संघ के ब्लॉक अध्यक्ष वीर सिंह के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे शिक्षकों ने अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों ने बताया कि काफी वर्षों से तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण नहीं हो पा रहे हैं। इससे शिक्षक वर्ग में रोष व्याप्त है। ऐसे में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण अविलंब किए जाने चाहिए। इसके अलावा शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने, वर्ष वार रोस्टर रजिस्टर संधारित करने और विशेष भर्ती करवाकर बैकलॉग पूरा करवाने की मांग की है। शिक्षकों ने बताया कि वर्ष 1997 से लेकर आज तक रोस्टर रजिस्टर का संधारण नहीं किया गया है। जिसके कारण एससी-एसटी वर्ग के युवाओं और कार्मिकों को नई भर्ती और पदोन्नति में नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा एससी- एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को अन्य वर्ग के विद्यार्थियों के समान ही छात्रवृत्ति देने, छात्रवृत्ति के लिए एससी- एसटी वर्ग के अभिभावकों की आय सीमा बढ़ाने, हेमराज कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक कर वेतन विसंगति का निस्तारण करने सभी राज्य कर्मचारियों को 8,16, 24 और 32 वर्ष की सेवा पर एसीपी का लाभ देने बकाया डीपीसी जल्दी करने की मांग की है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष वीर सिंह, ब्लॉक महामंत्री रामेश्वर प्रसाद, मोहनलाल, चंद्रशेखर, साधुराम वर्मा, मनोज, सुभाष, उदयभान, बहादुर, राजेंद्र, महेंद्र सिंह, गंगाराम आदि शिक्षक मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *