जिला कलक्टर के बीस दिन के आश्वासन के बाद मामला शांत
कामां। तीर्थराज विमल कुण्ड पर सुविधाओं के अभाव व मेवात क्षेत्र में गौतस्करी के विरोध में राधा मुरली मनोहर मन्दिर के धर्मशरण बृजबासी बाबा ने अपने कमरे में बंद होकर आत्मदाह के प्रयास की सूचना पर स्थानीय पुलिस प्रशासन में हडकम्प मच गया। और मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों की संत से करीब तीन घन्टे चली वार्ता व जिला कलक्टर के हस्तक्षेप के बाद संत को आश्वासन देते हुए मामला शांत हो गया। और अपने कमरे से बाहर निकल आए। और प्रशासन ने राहत की सांस ली।
कामां सीओ देशराज कुलदीप ने बताया कि तीर्थराज विमल कुण्ड स्थित राधा मुरली मनोहर के धर्मशरण बृजबासी बाबा तीर्थराज विमल कुण्ड पर सुविधाओं के अभाव व मेवात क्षेत्र में गौतस्करी के विरोध में तेरह दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। और सोमवार को संत के आत्मदाह के प्रयास के लिए अपने कमरे में बंद होने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर संत से कमरे के जंगले से करीब तीन घन्टे चली वार्ता के बाद प्रशासन ने डीग जिला कलक्टर से संत की फोन पर वार्ता कराते हुए 20 दिनों में तीर्थराज विमल कुण्ड को पानी से भरवाने,कुण्ड पर आने वाले ब्रजयात्रियों को पीने के पानी,शौचालय तथा गौतस्करी पर अंकुश लगवाने की आश्वासन के बाद मामला शांत हो सका। इस मौके पर एएसपी सतीश यादव,एसडीएम सुनील कुमार,थाना प्रभारी मनीष शर्मा,नायब तहसीलदार मनोज भारद्वाज,नगर पालिका के कार्यवाहक ईओ कृपाल सिंह,सफाई निरीक्षक जसराम गुर्जर आदि मौजूद थे।