नगर पालिका चेयरमैन, कार्यवाहक ईओ, एवं ठेकेदार से शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
वैर -नगर पालिका क्षेत्र में पूर्व नगरपालिका चेयरमैन मंजू मुकेश सैनी के कार्यकाल में आम जनता की सुविधा के लिए रास्ते में हो रहे अंधेरों को दूर करने के लिए रोड लाइटें लगवाई गई थी, इन रोड लाइटों से आने वाले विद्युत खर्च की भरपाई के लिए विद्युत विभाग नगरीय उप नगरीय कर के रूप में विद्युत बिलों के जरिए राशि वसूलता रहा है,नया बस स्टैंड की ओर अधिकांश रोड लाइटें पिछले 1 महीने से बंद पड़ी है, कस्बा के अन्य स्थानों से भी जानकारी मिल रही है कि वहां भी रोड लाइटें खराब है, रोड लाइट सुचारू रूप से काम करें इसके लिए नगर पालिका ने ठेकेदार को जिम्मेदारी दी हुई है, दुखद बात यह है कि श्रीमान ठेकेदार जी से व नगर पालिका के चेयरमैन श्री विष्णु महावर जी से, कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी श्री सुरेश बागोरिया जी से निवेदन करने के बावजूद भी अभी तक यह रोड लाइटें ठीक नहीं हुई है, मेरा सवाल यह है कि जिम्मेदार अधिकारी, व जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं के प्रति उदासीन क्यों है, वार्ड चार के पार्षद तो खैर वोट लेने तक ही सीमित रहते हैं इसके बाद वह अपनी की कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं समझते, यह कैसी लोकतंत्र की विडंबना है, इस मामले को लेकर जल्दी ही उपभोक्ता न्यायालय भरतपुर में बाद प्रस्तुत किया जाएगा।
P. D. Sharma