रास्ता खोलो अभियान की जिले में शुरुआत – खेतों तक सुगम पहुंच होंगी संभव


सवाई माधोपुर, 24 अप्रैल। जिला कलेक्टर श्री शुभम चौधरी के निर्देशन में किसानों को खेतों तक सुगम पहुंच सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिले में “रास्ता खोलो अभियान” की बुधवार को शुरुआत की गई। यह अभियान 23 अप्रैल से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत ऐसे स्थानों की पहचान कर समाधान किया जा रहा है जहां आपसी विवाद, अतिक्रमण या अन्य कारणों से खेतों तक जाने वाले रास्ते बाधित हैं।
अभियान के दौरान संबंधित गांवों में सभी पक्षों की सहमति से रास्तों का खुलासा किया जा रहा है। जहां सहमति नहीं बन पा रही है, वहां राजस्व रिकॉर्ड के आधार पर रास्तों का चिन्हांकन (डिमार्केशन) कर आगे की विधिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य किसानों को उनके खेतों तक निर्बाध पहुंच प्रदान करना है।
अभियान की निगरानी के लिए जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर को नोडल अधिकारी और संबंधित उपखंड अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी उपखंड अधिकारी सप्ताह में कम से कम 10 रास्तों की समस्याओं का समाधान करेंगे। रास्ते खोलने की प्रक्रिया में विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायतें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएंगी, वहीं जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
तहसील स्तर पर की कार्यवाही:- तहसीलदार सवाई माधोपुर नीरू सिंह के नेतृत्व में बुधवार को भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी हल्का जीनापुर के साथ ग्राम नीमली खुर्द में मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की गई। जांच के दौरान पाया गया कि खसरा नंबर 180 व 181 से होकर लगभग 10-12 फीट चौड़ा कदनी (बारहमासी) रास्ता वर्षों से चला आ रहा है। इस रास्ते को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया गया। साथ ही, आस-पास के खातेदारों को भविष्य में रास्ते पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करने हेतु पाबंद किया गया। मौके पर तैयार किया गया फर्द बयान पढ़कर सुनाया गया एवं उपस्थित ग्रामवासियों से हस्ताक्षर लिए गए। इस कार्यवाही से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है एवं किसानों ने राहत की भावना प्रकट की।

यह भी पढ़ें :  पहलगाम में हुए हमले को लेकर एमबीडी कॉलेज के गेट पर एबीवीपी कुशलगढ़ ने आतंकवाद का फूंका पुतला
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now