मुख्यमंत्री योगी को रंगकर्मी पारीक ने अपनी पहली पुस्तक भेंट की
शाहपुरा|उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के शाहपुर आगमन पर रंगकर्मी रामप्रसाद पारीक ने ष्मैं कैमरा हूंष् अपनी पुस्तक की पहली प्रति भेट की। जिस पर योगी ने अपने हस्ताक्षर कर पारीक को शुभकामनाएं प्रेषित की।
शाहपुरा संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक रंगकर्मी ने अपनी पहली पुस्तक जिसमें आम जनजीवन को लेकर 15 रचनाओं का संग्रह है। ष्मैं कैमरा हूंष् एक रचना संग्रह नाम की पुस्तक शाहपुरा प्रवास के दौरान योगी जी को ओएसडी शंकर गुर्जर के साथ भेंट की। राम प्रसाद पारीक एकल अभिनय और अपने नाटकों के लिए ख्याति नाम है उनके द्वारा लिखित पहली पुस्तक की प्रति भेट की गई जिसका विमोचन संस्थान के रजत जयंती समारोह में किया जाएगा।
गोपाल पंचोली ने प्रस्तावना लिखते हुए सभी कविताओं की समीक्षा की और उनका कहना है कि शाहपुरा में सांस्कृतिक उन्नयन के प्रहरी बनाकर पारीक द्वारा किया जाने वाला कार्य आज जन-जन की जुबान पर है छह दशक की उम्र पार करने के बाद भी पारीक आज रंग कर्म में स्टेज पर उतरते हैं तो लगता नहीं कि उनका बचपन है या उम्र पचपन की इस किताब को लेकर सभी साहित्यिक और कला प्रेमियों में उत्साह बना हुआ है।