कल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम; खाटू श्याम से चलकर आ रही पावन जोत एवं बाबा के विग्रह का किया जाएगा भव्य स्वागत

Support us By Sharing

कल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम; खाटू श्याम से चलकर आ रही पावन जोत एवं बाबा के विग्रह का किया जाएगा भव्य स्वागत

कल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम; खाटू श्याम से चलकर आ रही पावन जोत एवं बाबा के विग्रह का किया जाएगा भव्य स्वागत

गंगापुर सिटी। 28 जून 2023। श्याम मंदिर कमेटी गंगापुर सिटी के तत्वाधान में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 29 जून सुबह 11:00 खाटूश्यामजी से श्री अखंड पावन ज्योत एवं बाबा के विग्रह का पहली बार नगर की सीमा में मंगल प्रवेश पर भजन आश्रम पर गंगापुर के श्याम प्रेमियों द्वारा भव्य स्वागत किया जावेगा। श्री श्याम सलोना भक्त मंडल के सानिध्य में आ रही इस ज्योति यात्रा में सभी श्याम प्रेमी शामिल होकर बैंड बाजों के साथ बाबा श्याम को भगवान विश्वकर्मा के मंदिर में विराजित करेंगे।
मंडल के अध्यक्ष सचिन बंसल ने बताया कि विश्वकर्मा मंदिर में तीनों प्रतिमाओं को विराजित करने के बाद बजे से ताली करती संकीर्तन विश्वकर्मा मंदिर में किया जाएगा।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संयोजक मनीष सागवान ने बताया कुशालगढ़ के बाबा श्याम मंदिर के भव्य पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। 29 जून को प्रातः 6:30 बजे पांच दिवसीय अनुष्ठान हेतु यज्ञशाला का भूमि पूजन आचार्य श्री अशोक जी पंडित के सानिध्य में किया जावेगा।
मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल ने बताया की बाबा के प्राण प्रतिष्ठा हेतु बाबा श्याम के दीवाने पूरे दमखम के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं। श्री श्याम परिवार द्वारा 1 तारीख को निकलने वाली कलश यात्रा की जिम्मेदारी ग्रहण करने का निर्णय लिया गया। फ्री श्याम सखा भक्त मंडल द्वारा 4 तारीख को होने वाली विशाल निशान यात्रा की जिम्मेदारी ली गई।
कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा अनुरोध करने पर मुख्यमंत्री सलाहकार एवम विधायक रामकेश मीणा ने पांच दिवसीय भोजन व्यवस्था एवं 5 तारीख को होने वाले विशाल भंडारे को अपनी तरफ से करने की घोषणा की जिस पर सभी श्याम प्रेमियों ने विधायक का आभार प्रकट किया।
गर्भगृह की तैयारियों में जुटे सतीश धर्मकांटा ने बताया कि बाबा श्याम की प्राणप्रतिष्ठा हेतु गर्भगृह तैयार हो चुका है एवम 5 जुलाई को पूरे मंदिर परिसर का भव्य श्रृंगार किया जावेगा।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों में चंद्रभान गुप्ता अशोक बंसल दुर्लभ गोयल लाला विजयवर्गीय भगवान तेरा डा हेमंत सिंगल मिंटू गोयल रौनक मंगल गौरव पंडित आदि पदाधिकारियों के साथ जुटे हुए है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!