पंजीयन का किया श्री गणेश, प्रचार रथ को भाविप मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की प्रेरणा से परिषद की विवेकानंद शाखा की ओर से श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति उदयपुर के सौजन्य एवं श्रीमती आशादेवी तोषनीवाल फाउण्डेशन (कृष्णगोपाल तोषनीवाल) के सहयोग से 41वा विशाल निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर एवं दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर 12 एवं 13 मार्च को राजेंद्र मार्ग रोड स्थित केसरी मल भेरूलाल माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित होगा। इसे लेकर बुधवार को पंजीयन का श्री गणेश किया गया और प्रचार रथ गांवों की ओर रवाना किया गया। प्रचार रथ को मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ गांव में घर-घर जाकर विकलांग जनों को पत्रक वितरित करेगा और उनके नाम पत्ते संकलित कर उन्हें शिविर में आमंत्रित करेगा। प्रचार रथ को रवाना करते समय विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष बालमुकुंद डाड, सचिव गिरीश अग्रवाल, जिला सचिव अमित सोनी, आदित्य मानसिंहका आदि मौजूद थे। विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष बालमुकुंद डाड ने बताया की शिविर में वर्कशॉप के माध्यम से हाथों हाथ हाथ व पैर के नाप ले जाएंगे और बनाकर लगाए जाएंगे। शिविर का शुभारंभ पहले दिन सुबह 9.00 बजे होगा। पहले दिन ही रोगियों के पंजीयन किए जाएंगे। शिविर में दिव्यांग जनों को कृत्रिम हाथ व पैर लगाने के साथ ही ट्राई साइकिल, बैसाखियां एवं पोलियो ग्रस्त के लिए कैलिपर्स बनाकर वितरित किए जाएंगे। शिविर के पहले दिन दिव्यांग जनों के हाथ एवं पैरों का नाप लिया जाएगा। जिनको बैसाखी वितरित करनी है उनका नाप लिया जाएगा। शिविर को लेकर पंजीयन के लिए आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पहचान पत्र दस्तावेज के साथ दो फोटो साथ में लाने होंगे। ट्राई साइकिल के लिए पहले आवेदन करना होगा उसके बाद 16 मार्च को वितरित की जाएगी।