फिट इंडिया फ्रीडम रन अभियान के तहत अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्मिकों व नागरिकों ने लगाई दौ

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर, 25 अक्टूबर। भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर फिट इण्डिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर एकता दौड़ को जिला प्रमुख सुदामा मीणा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य ने इन्दिरा मैदान बजरिया सवाई माधोपुर से हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। एकता दौड़ इंदिरा मैदान से प्रारंभ होकर, कलेक्ट्रेट के सामने से पुलिस लाइन से पुरानी ट्रक यूनियन होते हुए पोस्ट ऑफिस के सामने से पुनः इंदिरा मैदान में आकर सम्पन्न हुई।
जिला प्रमुख ने कहा की इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को शारीरिक श्रम जैसे वॉकिंग, दौड़, खेलकूद को उनके दैनिक जीवन का अंग बनाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति सक्रिय और स्वास्थ्य जीवन शैली अपनाए। फिटनेस और स्वास्थ्य के लिए हर दिन 30 मिनट का समय अवश्य निकाले। साथ ही अपने परिवार के सदस्यों और पडोसियों को फिट और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी संभागियों को देश की एकता एवं फिट इंडिया फ्रीडम पर आधारित प्रतिज्ञा भी कराई गई।
एकता दौड़ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेलेन्द्र सिंह, उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह, एसीबीईओ नीरज भास्कर, स्काउट सचिव महेश सेजवाल, चन्द्रशेखर जैमिनी, शारीरिक शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्काउट गाइड, विद्यार्थी, स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन आदि ने भाग लिया।


Support us By Sharing