प्रयागराज। सड़कों पर बुलेट में माडिफाइड साइलेंसर लगाकर गोली की तड़तड़ाहट जैसी आवाजें निकालकर ध्वनि प्रदूषण करने वालों को कानून का भय नहीं लगता।जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाई जाती है और मौके पर कुछ गाड़ियां भी पकड़ी जाती हैं जिससे पुलिस द्वारा चालान कर दिया जाता हैं और कागज पूर्ण ना होने पर वाहन को सीज करने की कार्रवाई की जाती है। लेकिन इन सब चीजों के बावजूद भी लोगों में पुलिस का डर नहीं है।इन दिनों क्षेत्र के इलाकों में गोली व पटाखों जैसी आवाज निकालने वाले रॉयल एनफील्ड की बुलेट सड़कों पर फर्राटे मार रही है। बुलेट को चलाने वाले युवक यातायात नियमों का उल्लंघन भी कर रहे हैं। ऐसा करना वाहन अधिनियम के तहत कानूनन अपराध है। इसके लिए आर्थिक जुर्माने के साथ ही साथ कारावास का भी प्रावधान है। यातायात नियमों के उल्लंघन से सड़क हादसों को बढ़ावा मिल रहा है। दो सवारी की बाइक पर 3 से 4 सवारियां चल रही है वह भी बिना हेलमेट के जिससे जान का खतरा बढ़ रहा है कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं जान भी जा चुकी है लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं। ऐसा भी नहीं है कि यातायात पुलिस कार्यवाही ना कर रही हो यातायात पुलिस एवं सिविल पुलिस की ओर से जिले भर में रोजाना ही बिना हेलमेट एवं दुपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी लेकर चलने पर चालान किया जा रहा है बावजूद उसके नियमों के उल्लंघन करने को युवा अपनी शान समझते हैं। जिसका खामियाजा कई बार दुर्घटना के रूप में उन्हें भुगतना पड़ रहा है।