भामाशाह ने अस्पतालों में भेंट की बैड शीट्स
बयाना, 5 मई। क्षेत्र की प्रमुख माइंस एंड मिनरल्स कंपनी शिवालिक सिलिका माइंस अगावली ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तहत बयाना सीएचसी और झील का बाड़ा सीएचसी को 84 बेड शीट्स प्रदान की हैं। भामाशाह फर्म शिवालिक सिलिका के प्लांट कॉर्डिनेटर नितिन सिंघल के तत्वावधान में मैनेजर बीएन चौधरी ने शुक्रवार सुबह सीएचसी इंचार्ज डॉ. जोगेंद्र सिंह गुर्जर को बेड शीट्स के बंडल सौंपे। इस मौके पर डॉ. गुर्जर ने कहा कि बेड शीट्स मिलने पर हॉस्पिटल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी। मरीजों को ओढ़ने और बिछाने के लिए बेड शीट्स मिलने में सुविधा होगी। प्लांट मैनेजर बीएन चौधरी ने कहा कि अस्पताल के स्तर को बेहतर बनाने और मरीजों की सुविधा के लिए कंपनी की ओर से बेड शीट्स उपलब्ध करवाई गई हैं। इस दौरान सीनियर फोरमैन जाकिर हुसैन, योगेंद्र चौधरी, लैब इंचार्ज रामनिवास दीक्षित आदि मौजूद रहे।
P. D. Sharma